श्रीगंगानगर. एक तरफ तो जिले में आम तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुकता नजर आती है. जबकि दूसरी ओर सब्जी मंडी खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बन जाता है. जिसका ताजा उदाहरण धान मंडी के पास स्थित फल-सब्जी मंडी में देखा गया. जहां एक साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. शिव चौक के पास ही भारी भीड़ नजर आ रही थी. जहां पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोग काबू नहीं हुए. जिसके बाद नियंत्रण के लिए आरएसी और घोड़ा पुलिस भेजी गई, तब हालात संभले.
आम तौर पर भी देखा जा रहा है कि सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं हो पा रही है. ऐसे में प्रशासन को सब्जी मंडी में भीड़ को रोकने के लिए वैकल्पिक कदम उठाने पड़ सकते हैं. जिला मुख्यालय पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की तादाद अचानक बढ़ते देखी गई है. लॉकडाउन की वजह से अन्य कार्यों में लगे गरीब परिवारों के बेरोजगार, अब फल-सब्जी की बिक्री कर रोजगार का साधन अपना रहे हैं. क्योंकि इस कार्य पर सरकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई गई है.
बता दें कि मंडी प्रांगण गेट में एक-एक करके प्रवेश देने के चलते बाहर भीड़ जमा हो गई. वहीं फुटकर विक्रेताओं ने मंडी में ही दुकान खोल ली, तो कुछ मंडी की गलियों में ही ठेलों पर सब्जियां लगाने लगे. जिसके कारण पूरी अव्यवस्था फैल गई.