राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण को खुला न्योता, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर पैर रखने भी जगह नहीं

श्रीगंगानगर में सब्जी मंडी खुलते ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम कायदे किनारे होते देखे गए. यहां फल-सब्जी बेचने और खरीदने वालों की खचाखच भीड़ नजर आई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, Social distancing not followed
श्रीगंगानगर की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण को खुला न्योता

By

Published : Apr 1, 2020, 11:56 AM IST

श्रीगंगानगर. एक तरफ तो जिले में आम तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुकता नजर आती है. जबकि दूसरी ओर सब्जी मंडी खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बन जाता है. जिसका ताजा उदाहरण धान मंडी के पास स्थित फल-सब्जी मंडी में देखा गया. जहां एक साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. शिव चौक के पास ही भारी भीड़ नजर आ रही थी. जहां पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोग काबू नहीं हुए. जिसके बाद नियंत्रण के लिए आरएसी और घोड़ा पुलिस भेजी गई, तब हालात संभले.

आम तौर पर भी देखा जा रहा है कि सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं हो पा रही है. ऐसे में प्रशासन को सब्जी मंडी में भीड़ को रोकने के लिए वैकल्पिक कदम उठाने पड़ सकते हैं. जिला मुख्यालय पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की तादाद अचानक बढ़ते देखी गई है. लॉकडाउन की वजह से अन्य कार्यों में लगे गरीब परिवारों के बेरोजगार, अब फल-सब्जी की बिक्री कर रोजगार का साधन अपना रहे हैं. क्योंकि इस कार्य पर सरकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई गई है.

श्रीगंगानगर की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण को खुला न्योता

बता दें कि मंडी प्रांगण गेट में एक-एक करके प्रवेश देने के चलते बाहर भीड़ जमा हो गई. वहीं फुटकर विक्रेताओं ने मंडी में ही दुकान खोल ली, तो कुछ मंडी की गलियों में ही ठेलों पर सब्जियां लगाने लगे. जिसके कारण पूरी अव्यवस्था फैल गई.

पढ़ें:CM से लेकर मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी के वेतन स्थगित, इन्हें मिलेगी 1500 रुपए अनुग्रह राशि

वहीं प्रशासन ने जो मीटिंग में तय की थी, वे व्यवहारिक रूप से लागू नहीं हो रही हैं. फल-सब्जी की बिक्री एक साथ की गई, जबकि सुबह ही पहली पारी में सब्जियां और दूसरी में फल बेचने का निर्णय हुआ था. हालांकि श्रीगंगानगर की होलसेल सब्जी मंडी में तय किए गए गेटों पर बिक्री के दावे प्रशासन ने किए हैं.

मंडी समिति के सचिव लाजपत राय का कहना है कि मंडी में ही फल-सब्जी का कारोबार हुआ है. प्रशासन की ओर से निर्धारित दर पर ही आढ़तियों ने फुटकर विक्रेताओं को फल सब्जी उपलब्ध करवाई है. उनका कहना था कि शहर में दुकानों और ढाबों पर कार्य करने वाले लोग फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने लगे हैं. मंडी समिति के पर्यवेक्षक ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण ही फल सब्जी के फुटकर विक्रेताओं की संख्या बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details