श्रीगंगानगर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर अंतरराज्य सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में श्रीगंगानगर जिले से लगती पंजाब सीमा सील कर सख्ती बढ़ाई गई है. साधुवाली से लगते पंजाब बॉर्डर और सादुलशहर कस्बे से लगते पतली चेक पोस्ट पर पंजाब से आने वाले लोगों के लिए सरकार ने पास अनिवार्य किया है.
पंजाब की सीमाएं की गई सील जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंजाब राज्य से लगी अंतर राज्य सीमा को सील किया गया है. वहीं अन्य राज्यों से आने वाले किसी भी नागरिक को राज्य की एनओसी के बिना अब प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिले में अब दूसरे राज्यों से वे नागरिक ही आ सकेंगे जिनके पास अधिकार पत्र होगा र राज्य की एनओसी होगी.
ये पढ़ें:श्रीगंगानगर : रेलवे अंडर ब्रिज ढकने का काम शुरू, लोगों को इस बड़ी समस्या से मिलेगी निजात
बता दें कि, केवल वही पास मान्य होंगे जो, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए हो. अब जिले से अन्य राज्यों में जाने के लिए भी पास लेना होगा. आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोग से पीड़ित नागरिक प्रशव वाली महिलाएं या मृत्यु जैसे प्रकरणों को छूट की श्रेणी में रखा गया है. इसके साथ ही मालवाहक वाहनों का आवागमन बना रहेगा. उन्हें किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी.
राज्य सरकार के आदेश के बाद पंजाब से लगती साधुवाली सीमा पर जिला पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए आने वाले लोगों के पास चेक करने शुरू कर दिए हैं. वहीं जिले में बाहर से आने वाले लोगों को बगैर पास आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.