राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कैदी ने किया जेल प्रहरी पर हमला...बचाने आए दूसरे कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

श्रीगंगानगर के केंद्रीय कारागृह में एक सजायाफ्ता कैदी ने जेल प्रहरी पर हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में जब उसे रोका गया तो कैदी के एक दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की. जब वह कामयाब नहीं हो पाया तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया. घायल कैदी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर केंद्रीय कारागृह, Sriganganagar Central Jail

By

Published : Sep 6, 2019, 5:50 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के केंद्रीय कारागृह में एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया. जहां हाजिरी के दौरान एक बंदी ने जेलर पर हमला कर मारपीट कर दी. जेलर के साथ बन्दी द्वारा मारपीट होते देखकर वहां आए जेल प्रहरियों ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद मारपीट करने वाले बंदी के दोस्त ने बंदी को उनसे छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, जब वह नहीं छूटा तो उसने दीवार से सिर टकरा कर आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना को लेकर जेल में काफी हंगामा हो गया.

बन्दी ने जेलर पर किया हमला

जेल कर्मियों ने घायल बंदी को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. इस पूरे मामले में जेल अधीक्षक और जेलर की ओर से कोतवाली में दो मामले दर्ज कराए गए हैं. घटना गुरुवार शाम को बंदियों को बैरक में भेजने के दौरान हुई थी.

पढ़ें- दंगल आयोजन को लेकर शिष्टमंडल ने की कलेक्टर एसपी से मुलाकात

जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल में गुरुवार शाम को हाजिरी हो रही थी जहां जेलर रवि कुमार और अन्य प्रहरी हाजिरी लगा रहे थे. इसी दौरान हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी अशोक नगर, एसएसबी रोड निवासी अशोक कुमार मेघवाल ने जेलर रवि कुमार पर हमला कर दिया और मारपीट कर दी. इसको लेकर वहां हंगामा हो गया और अन्य प्रहरी पहुंच कर अशोक कुमार को दबोच लिया तथा दूसरी तरफ ले जाने लगे.

पढ़ें-फोन पर दिए तीन तलाक के मामले में महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

तभी बंदी अशोक के मित्र समेजाकोठी निवासी राम कुमार बावरी जो पोक्सो एक्ट में मामले में सजा काट रहा है. उसने अशोक कुमार को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, जेल प्रहरियों ने उसे दूर हटा दिया तभी उसने अपना सिर दीवार से टकराकर आत्महत्या का प्रयास किया. एक साथ हुई दो घटनाओं से जेल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें. सीकर में कोर्ट के बाहर वकील पर हमला, आरोपियों ने केस की पैरवी ना करने की दी थी धमकी

जेल प्रहरियों ने तत्काल घायल बंदी को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जेलर रवि कुमार ने बंदी अशोक कुमार मेघवाल के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी तरफ जेल अधीक्षक अशोक वर्मा ने बंदी रामकुमार बावरी के खिलाफ दीवार से सिर टकराकर आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details