राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर: दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने युवक की हत्या की

By

Published : Feb 25, 2021, 8:01 PM IST

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर कस्बे में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना में बीच-बचाव करने आई मृतक युवक की मां को भी आरोपियो ने घायल कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

युवक की हत्या, sriganganagar news
श्रीगंगानगर में युवक की हत्या

श्रीगंगानगर. श्रीकरणपुर कस्बे में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद शहर के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. वहीं इस घटना में बीच-बचाव करने आई मृतक युवक की मां को भी आरोपियो ने घायल कर दिया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है.

यह भी पढ़े:जयपुर बम ब्लास्ट मामला: आरोपी शाहबाज हुसैन को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत

वहीं मृतक की मां अस्पताल में ईलाज जारी है. श्रीकरणपुर पुलिस ने महिला के बयानों पर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है. दरअसल, श्रीकरणपुर के वार्ड नंबर 6 में भगवान दास अरोड़ा के घर में दुकान पर बैठी उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और पुत्र गगनदीप अरोड़ा पर चाकू और लाठियों से लैस होकर आए चार-पांच युवकों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में गगनदीप की मौत हो गई. वहीं मृतक की मां लक्ष्मी देवी घायल हो गई.

जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. मृतक गगनदीप गांव में अपनी जीप से सामान की सप्लाई का काम करता था. बुधवार को जब वह काम खत्म कर घर पहुंचा तो शाम को वारदात हो गई. आरोपी अजय धूडीया अपने भांजे राहुल और तीन बदमाशों को लेकर घर में घुस आया.

यह भी पढ़े:कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश

इन सभी बदमाशों के हाथों में चाकू और लाठियां थी. उन लोगों ने घर में घुसते ही गगनदीप पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया. मृतक की मां आरोपियों से अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आई तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी पैदल ही भाग गए. श्रीकरणपुर कस्बे में जनवरी से लेकर अब तक छह बड़ी चोरियां हो चुकी है. श्रीकरणपुर कस्बे में आए दिन बढ़ती गुंडागर्दी और चोरियों की वारदातों से अब आमजन भयभीत है. शहर के लोगों ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details