राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाबा श्याम के रंग से रंगा घड़साना, विशाल भजन संध्या में फूलों की वर्षा से महका समां

श्रीगंगानगर के घड़साना में श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का मंगलवार को भव्य आयोजन हुआ. इस दौरान भजन संध्या में बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों सहित राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.

By

Published : Mar 4, 2020, 1:00 PM IST

श्याम बाबा भजन संध्या, Shyam Baba bhajan sandhya
श्याम बाबा भजन संध्या

श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना में श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन मंगलवार रात बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विशाल भजन संध्या का आयोजन धान मंडी शेड के नीचे हुआ.

इस दौरान भजन संध्या से पहले कार्यक्रम में आने वाले भक्तों के लिए लंगर भी चलाया गया. इस मौके पर श्याम परिवार की ओर से श्री श्याम दरबार भव्य रूप से सजाया गया. श्री श्याम की ज्योत प्रकाश हुई और लंबी लंबी कतार लगाकर भक्तजन ने ज्योत के दर्शन कर परिवार सहित मुरादे मांगी. हजारों की संख्या में श्री श्याम गुणगान सुनने के लिए भक्तजन कार्यक्रम में पहुंचे.

श्री श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या

विशाल भजन संध्या में सबसे पहले सूरत से अमित शेरेवाला ने भजन गाए. इन्होंने अपने भजनों से सबका मन मोह लिया. जिसके बाद जयपुर से संजय पारीक और दिल्ली से अंजना आर्य ने श्याम भजनों से समां बांध दिया. पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन दर्शन गर्ग ने किया. दिल्ली से कानुडा म्यूजिकल ग्रुप ने भव्य झांकियां निकाली. भजन संध्या में भक्तों ने खूब रंग लगाए.

पढ़ें:महिला दिवस विशेष : भारत की 'चांदी' करने वाली सिंधु, जिसने बैडमिंटन के लिए लोगों को क्रेजी किया

फूलों की बरसात करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पूरी मंडी में श्याम रंग से रंग गई. भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों सहित राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. इस अवसर पर घड़साना में निर्माणाधीन श्याम मंदिर के लिए भामाशाह ने लाखों रुपए का दान भी दिया. जागरण में भव्य श्रंगार, फूलों की होली, भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के आयोजकों ने और श्री श्याम परिवार सेवा समिति घड़साना ने भामाशाह के साथ अतिथियों को सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details