राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा - श्रीगंगानगर

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने खालसा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल में जाकर बारीकी से व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं मतगणना स्थल में लगने वाले तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनाव परिणाम के लिए तैयारियों का जायजा

By

Published : May 22, 2019, 11:21 PM IST

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मतगणना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम प्रकार के व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनाव परिणाम के लिए तैयारियों का जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने खालसा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल में जाकर बारीकी से व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं मतगणना स्थल में लगने वाले तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर नकाते ने कहा कि सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम से 8:30 बजे गणना शुरू होगी.

वहीं उन्होंने वीवीपैट की पर्चियों को लेकर बताया कि रैंडमली हर विधानसभा से पांच मशीनों की पर्चियां काउंट की जाएंगी. मतगणना स्थल पर तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष जताते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए. वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना करवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details