श्रीगंगानगर. शहर में कैटल फ्री अभियान समिति ने मंगलवार को नगर परिषद आयुक्त को मांग पत्र प्रेषित कर आवारा पशुओं को नंदीशाला भेजने साथ ही आवारा कुत्तों के लिए बड़ा बनाकर बाड़े में भेजने बाबत वार्ता की.
बता दें, कि शहर में आवारा पशुओं से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और कई मौते होने के बाद नगर परिषद के खिलाफ लोगों को कई बार आक्रोश फूटा है. आवारा पशुओं का स्थाई समाधान करने के लिए शहर के कई सामाजिक संगठनों ने अभियान भी चलाया था, लेकिन बावजूद इसके आवारा पशुओं का सड़कों पर घूमना कम नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों ने मांग रखी है कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त किया जाना चाहिए ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.