श्रीगंगानगर.मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. विभाग मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतना नहीं चाहती है. यही वजह है कि विभाग ने समय रहते एहतियात के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए है.
मौसमी बीमारियों के रोक-थाम के लिए चलाया जाएगा अभियान स्वास्थ्य विभाग जिले भर में सभी खंड में संघन एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करेगा. वहीं हर खंड और सीएचसी में कंट्रोल रूम स्थापित होंगे. इसके साथ ही हर सीएचसी और पीएचसी पर आईईसी कॉर्नर बनाया जाएगा ताकि आमजन को लार्वा की जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक किया जा सके.
पढ़ेंः 1 साल पूरा होने पर गहलोत सरकार प्रदेश में 17 दिसंबर से लागू करेगी 'नई उद्योग नीति', पंजाब की तर्ज
मौसमी बीमारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरड़ा ने कहा कि कंट्रोल रूम के साथ ही हर सीएचसी और पीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीमें गठित होगी. जिनकी सूची निरीक्षण के दौरान मांगने पर उपलब्ध करवाई जाएगी. एंटी लार्वा गतिविधियां करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सभी एएनएम को पाबंद किया जाएगा. विभाग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हैचरीज बनाकर उनमें पर्याप्त गंबूजिया मछली डालेगा ताकि डेंगू मच्छरों पर नियंत्रण हो सके.
इसके साथ ही कहा कि फॉगिंग मशीनें खराब है, उन्हें तत्काल दुरुस्त करवाएं और लगातार मॉनिटरिंग करें. आमजन को जागरूक करें कि वे अपने घरों में मच्छर पनपने वाले स्थानों को चिन्हित कर मच्छरों को पैदा ना होने देने के हर संभव उपाय करें. सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रसव शत-प्रतिशत रूप से संस्थागत हो.