श्रीगंगानगर में सड़क निर्माण में देरी...आमजन परेशान
शहर में पिछले कुछ समय से मुख्य सड़क का निर्माण चल रहा है. जो धीमी चाल से हो रहा है. इस वजह से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . इस सम्बंध में लोग प्रशासन के प्रति नाराज़गी भी जाहिर कर रहे है.
श्रीगंगानगर.दरअसल, सुखाड़िया सर्किल से मीरा मार्ग और चहल चौक तक मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होता है . शहर के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले इस मार्ग पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से होने की वजह से आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है. गौरतलब है विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सुखाड़िया सर्किल से मीरा मार्ग और चहल चौक तक सड़क का निर्माण शुरू हुआ. जो कि अभी तक चल रहा है.इस मार्ग पर यातायात एकतरफा कर दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और वे प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सड़क निर्माण के चलते दिनभर यहां धूल का गुबार उड़ता रहता है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण पूरा करवाया जाए ताकि आए दिन हो रही परेशानी से निजात मिल सके.
बता दें कि गौरव यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जब श्रीगंगानगर पहुंची तो लोगों ने सड़क की समस्या के बारे में बताया . इस पर राजे ने सड़क निर्माण के लिए बजट जारी करने की घोषणा की . जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति कम होने के कारण आमजन काफी परेशान है. इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के चलते लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं .वहीं, पंजाब की तरफ जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है. जिससे यातायात की समस्या बढ़ गई है .
वहीं स्थानीय निवासी लगातार मांग कर रहे हैं कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाते हुए यातायात सुचारू करवाया जाए. ताकि इस परेशानी से छुटकारा मिल सके.