श्रीगंगानगर.जहां एक ओर कोरोना वायरस का दहशत पूरे देश-दुनिया में फैला हुआ है. वहीं, अस्पतालों में अब हर रोज इसके चलते भीड़ भी बढ़ने लगी है. इस दौरान श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के ओपीडी में एका-एक इजाफा देखने को मिला है, यहां आने वाले रोगी अब धेर्य खोने लगे हैं.
जर्मनी से आए व्यक्ति ने चिकित्सक के साथ की मारपीट ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां जर्मनी से आए श्याम सुंदर नामक व्यक्ति ने ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉ. सतीश लेगा पर हमला कर दिया. दरअसल, ओपीडी में मरीजों की लगी लाइन में श्याम सुंदर खड़ा ना होकर पहले चेक करवाने की जिद करते हुए हंगामा करने लगा. इस दौरान जब डॉ. लेघा ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह अस्पताल में व्यवस्थाएं ना होने हवाला देते हुए लेघा के साथ मारपीट करने लगा.
पढ़ें- कोरोना वायरस का असर, दोहा कतर में भी बराबर नजर आ रहा महामारी का असर
इस दौरान चिकित्सक से मारपीट कर रहे जर्मनी से आए श्याम सुंदर को जब नर्सिंग स्टाफ ने रोका तो वह उनसे भी हाथापाई करने लगा. मौके पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. वहीं, डॉ. लेघा के साथ हुई मारपीट के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर्स में रोष व्याप्त हो गया. इस घटना के बाद डॉक्टर्स की बैठक हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि कोरोना वायरस को देखते हुए दूसरे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए चिकित्सक अस्पताल में अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चिकित्सक के साथ जर्मनी से आए युवक की ओर से मारपीट करने के बाद मामले में तमाम संगठनों ने निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की हैं. इस मामले में नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि अस्पताल में शांतिपूर्ण माहौल में चिकित्सकों को कार्य करने के लिए सुरक्षा मुहेया करवाई जाए.