राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः दो कारों की टक्कर में 2 की मौत, जब्त कार से मिला 59 किलो डोडा पोस्त - श्रीगंगानगर में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद दूसरी कार का चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की जांच की तो कार की डिग्गी में रखा 59 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ.

लग्जरी कार मे नशे की तस्करी, Drug smuggling in luxury car
लग्जरी कार मे नशे की तस्करी

By

Published : Mar 16, 2021, 5:55 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के श्रीविजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सूरतगढ़ मार्ग पर एक होटल के सामने दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को परिजनों का इंतजार करना पड़ा.

हवलदार सुरेंद्र विश्नोई ने बताया कि हादसे में इंडिका कार में सवार श्रीगंगानगर निवासी 30 वर्षीय अमित उर्फ ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी 16 वर्षीय सुनील निवासी अनूपगढ़ श्रीगंगानगर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में अनूपगढ़ निवासी सूरज वाल्मीकि और सनी वाल्मीकि घायल हो गए. चारों युवक इंडिका कार में सवार थे. जिसको सामने से आ रही स्कोडा कार ने टक्कर मार दी.

हादसे के बाद स्कोडा कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कोडा कार की जांच की तो कार की डिग्गी में छुपाकर रखा 59 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. हवलदार सुरेंद्र विश्नोई ने बताया कि स्कोडा कार चालक लालचंद निवासी 33 जीबी विजयनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ है. आरोपी लालचंद पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज करवा रहा है. जिसकी हालत में सुधार होने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

वहीं पुलिस अब यह जानने में जुटी हुई है कि आरोपी स्कोडा कार से कब से नशे की तस्करी कर रहा था. स्कोडा कार में डोडा पोस्त की तस्करी करने का एक कारण यह भी है कि स्कोडा कार महंगी होने के कारण जल्दी से कोई तलाशी नहीं लेता था, जिसकी वजह से आरोपी आसानी से निकल जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details