श्रीमाधोपुर (सीकर).राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर तहसील का 20वां प्रतिभा सम्मान समारोह केडी पैरेडाईज हांसपुर में रविवार को हुआ. कार्यक्रम में पुरस्कार के लिए चयनित भानुप्रिया हरितवाल जलालपुर और मृत्युजय शर्मा सहित २०० प्रतिभाओं का तुलसी के पौधे, प्रशस्थि पत्र, प्रतीक चिन्ह और जानवर्धक पुस्तक और बैग देकर सम्मानित किया गया. लोहार्गल सूर्य पिठाधीश्वर अवधेषाचार्य महाराज के सानिध्य में विधार्थियों को तुलसी का पौधा भेंटकर भारतीय संस्कार और संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. समन्वयक दिलीप शर्मा ने बताया कि वक्ताओं ने उपस्थित प्रतिभाओं से देश और समाज के उत्थान में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया.
डॉ. मनोहरशरण पारीक महंत गोपीनाथ मंदिर, पुरुषोत्तम पाण्डे जिलाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, सहायक निदेशक राकेश लाटा सहित कई अन्य लोग भी मंचस्थ रहे. कार्यक्रम के आगतु अतिथियों का स्वागत पुरुषोत्तम शर्मा, महेन्द्र डोरवाल, सुभाष शर्मा हांसपुर सहित कई लगों द्वारा किया गया. इसके अलावा भारतीय संविधान में आरक्षण व्यवस्था और आवश्यकता विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोंगिता में चार श्रेष्ठ निबन्ध लेखकों का भी सम्मान किया गया.