सीकर. शहर के नवलगढ़ रोड इलाके से सोमवार को एक बोलेरो कैंपर गाड़ी लूटी गई. गाड़ी लूटने के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और आखिरकार बदमाशों को झुंझुनू में दबोच लिया. वहीं बदमाशों को पकड़ने में झुंझुनू पुलिस का भी बड़ा सहयोग रहा.
सीकर से गाड़ी लूटकर भागा बदमाश गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक सीकर के दादिया थाना इलाके का रहने वाला प्रकाश योगी सोमवार को अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर सीकर आया था. यहां नवलगढ़ रोड पर वह अपनी गाड़ी में आटा भर रहा था, तभी बदमाश आए और उसके साथी को गाड़ी से नीचे गिरा दिया. इसके बाद गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले.
प्रकाश ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी और इसके बाद सीकर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बदमाश मुकुंदगढ़ इलाके से होते हुए झुंझुनू की तरफ जा रहे हैं. सीकर पुलिस ने झुंझुनू पुलिस का सहयोग लिया.
पढे़ं-जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
वहीं झुंझुनू पुलिस से भी नाकाबंदी करवाई. झुंझुनू पुलिस के सहयोग से पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया और दोनों बदमाशों को भी दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी झुंझुनू के चिड़ावा थाना इलाके का रहने वाला अंकुश चाहर और सूरतगढ़ का रहने वाला सचिन नेहरा है. इन्होंने सीकर में कमरा किराए पर लिया था और लूट के इरादे से यहां पर आए थे.