सीकर. सीकर जिले में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. जिले में 10 दिन बाद तापमान माइनस में पहुंच गया है. इसके साथ ही शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर सोमवार सुबह का तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया.
इससे पहले 1 जनवरी को तापमान माइनस में था, लेकिन उसके बाद बादल आने और बारिश होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी और सर्दी से लोगों को राहत मिली थी. अब एक बार फिर तापमान माइनस में जाने की वजह से सर्दी का असर बढ़ गया है. सीकर जिले की बात करें तो दिसंबर का तीसरा और चौथा सप्ताह और जनवरी का दूसरे सप्ताह में सर्दी ज्यादा पड़ती है और इस दौरान तापमान माइनस में जाता है. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड भी यही बता रहा है.