सीकर. तीन दिवसीय शेखावाटी ज्ञान गंगा पुस्तक मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. जिसमें प्रखर वक्ता सुधांशू त्रिवेदी शिरकत करने पहुंचे. उस दौरान हुई व्याख्यान माला में बोलते हुये सीएए और शाहीन बाग मामले में विरोधियों पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग की महिलाएं पढ़ी लिखी न होने के कारण उनको बरगलाया जा रहा है. साथ ही शाहीन बाग मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किस से बात करें और क्या बात करें.
पत्रकारों से बात करते हुए त्रिवेदी ने तथाकथित एक मीडिया वर्ग पर पश्न चिन्ह लगाया. अमेरिका का उदाहरण देते हुये कहा यहां चैनलों पर याकूब मेनन और अफजल गुरु पर चर्चा होती रहती है. परन्तु अमेरिका में ऐसा नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर सब को एकजुट होना चाहिए. किसी राजनीतिक भेदभाव के बिना देश हित के मुद्दों पर एक रहना चाहिए.