सीकर.सर्दी के मौसम में तेज हवा चलने की वजह से सीकर जिला शीतलहर की चपेट में है. इसी वजह से जनजीवन भी काफी प्रभावित हो रहा है. हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद भी तेज हवाओं की वजह से सर्दी का प्रकोप बढ़ा हुआ है.
सीकर में बुधवार का तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया जिले के फतेहपुर में बुधवार सुबह का तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया यानी कि तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है, लेकिन इसके बाद भी शीतलहर की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है और दिन में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी.
पढ़ेंःसरकार के दो साल: कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है : रघु शर्मा
इसके साथ-साथ इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है. सीकर जिले में अगले 3 दिन शीत लहर का प्रकोप जारी रह सकता है. सुबह-सुबह लोग केवल अलाव तापते नजर आते हैं. ठंडी और तेज हवा नश्तर सी चुभ रही है. इसलिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा हटते ही तापमान में भी लगातार गिरावट होगी और शीतलहर भी जारी रहेगी. ऐसे में सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है. अगले 2 या 3 दिन बाद तापमान माइनस में भी जा सकता है