सीकर.देश-प्रदेश में हर दिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पूरे प्रदेश में आंकड़ा 700 के पार हो चुका है. लेकिन, सीकर में अभी तक राहत है. जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. अब तक यहां जिनकी भी जांच की गई, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना संदिग्धों के 543 सैंपल लिए गए थे. शनिवार देर रात तक इनमें से 503 की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यानी जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं सामने आया है. जिले में अब 39 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और एक व्यक्ति दुबई से आया व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर में भर्ती है. वो सीकर तक नहीं आया था.