राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस की ओर से छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में जनवादी महिला समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - छात्र संघ चुनाव

पुलिस की ओर से छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जनवादी समिति की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

सीकर कलेक्टर को ज्ञापन, Memorandum to Sikar Collector

By

Published : Sep 4, 2019, 8:17 PM IST

सीकर. जिले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस ने छात्राओं और एसएफआई तथा माकपा कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की.

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने ढ़ाका भवन से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची. पुलिस की ओर से बेवजह की गई लाठीचार्ज की महिला समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं, महिला समिति ने पुलिस अधीक्षक सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें. राजस्थान में कम कटेगा चालान...

रेखा जागिड़ ने आरोप लगते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दिन मतदान में गड़बड़ होने पर उन्होंने इसका विरोध किया था. जिस पर उन पर प्रशासन की ओर से लाठियां बरसाई गईं. जिसके कारण महिला समिति ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details