सीकर. जिले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस ने छात्राओं और एसएफआई तथा माकपा कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने ढ़ाका भवन से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची. पुलिस की ओर से बेवजह की गई लाठीचार्ज की महिला समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं, महिला समिति ने पुलिस अधीक्षक सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.