सीकर.जिले के नए कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शनिवार को सुबह-सुबह शहर का दौरा किया. सीकर में पोस्टिंग के बाद पहली बार शहर में निकले कलेक्टर ने अधिकारियों को नसीहत दी है कि जो काम किए जा रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए. जिससे आमजन को राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भी नसीहत दी कि अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शनिवार को सुबह-सुबह शहर का दौरा किया. उन्होंने शहर में चल रहे नगर परिषद के विकास कार्यों को देखा और बरसात से पहले की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि जो काम किए जा रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाए. जिससे शहर में जलभराव की समस्या नहीं हो और लोगों को राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शहर में कहीं बाढ़ की स्थिति बनती है, तो उसकी पूरी तैयारी रखी जाए.