सीकर.महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें एक सप्ताह तक जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किरवाए जाएंगे. इसी कड़ी में नगर परिषद में अगस्त क्रांति सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों का जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए शहर में सफाई की उनका सम्मान किया गया.
सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा हैं, उसमें सफाई कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया जाने का कार्यक्रम नगर परिषद में रखा गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद में जिला प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों ने उत्कृष्ठ काम किया है.
पढ़ें-सीकर के नीमकाथाना में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
कोरोना काल के दौरान सैनिटाइज करना, सफाई करना, क्वॉरेंटाइन सेंटरों की विशेष देखभाल और सफाई करना, उसके अलावा शहर में कई गतिविधियां होती है, कोई भी काम करना बिना सफाई के पूरा नहीं हो सकता. इसलिए कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने उत्कृष्ठ काम किया है. साथ ही बताया कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव के पास जाने से कतराते है लेकिन सफाई कर्मी आगे बढ़ कर काम करते है.
कार्यक्रम के शह सयोजक शिव भगवान नागा ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में कार्यक्रम चल रहा है. उनके तहत मंगलवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान का कार्यक्रम नगर परिषद में रखा गया. उन्होंने बताया कि आज के सामाज में जो विपत्ति आई है, उसमें सबसे ज्यादा योगदान सफाई कर्मचारियों ने ही दिया है.
पढ़ें-सीकर: बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
सभापति जीवण खां ने बताया कि कि सीकर हो या राजस्थान में कोई भी विपदा आती है तो सबसे पहले योद्धा के रूप में वाल्मिक समाज खड़ा रहता है, चाहे बाढ़ हो, स्वच्छता का काम हो या कोविड काल में साफ सफाई हो. जिस तरह से वाल्मिक समाज ने काम किया है शायद ही यह पुण्य का काम कोई समाज का व्यक्ति नहीं कर पाता, लेकिन इस समाज ने आगे बढ़ कर देश की सुरक्षा और मानव समाज की सेवा की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने इस समाज को याद कर इनका मान-सम्मान बढ़ाया.