सीकर (फतेहपुर).राशन कार्डों से फर्जी तरीके से गेहूं निकालने के मामले में कोतवाली पुलिस ने राशन डीलर को गिरफ्तार किया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि प्रर्वतन निरीक्षक सुनीता देवी ने 22 अप्रैल को इस मामले में प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए वार्ड 16 के राशन डीलर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामला दर्ज होने के बाद कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि राशन डीलर महेन्द्र कुमार पुत्र महावीर प्रसाद दर्जी 56 वर्ष के खिलाफ करीब 90 राशन कार्डों से गेहूं और केरोसिन तेल उठाने का मामला आया. उक्त राशन कार्ड ऐसे थे जिन से पहले एक वर्ष तक राशन नहीं उठाया गया था. लॉकडाउन के चलते छूट दे दी गई थी कि बिना ओटीपी राशन दिया जा सकता है. ऐसे में डीलर महेन्द्र कुमार ने करीब 90 राशन कार्डों से गेहूं निकाल लिए और कइयों के कोटे से केरोसिन निकाला.
पढ़ेंःजयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना