राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: 68 साल में पहली बार वीरान रहेगा रंगमंच, सीकर वासी नहीं देख सकेंगे रामलीला

कोरोना महामारी का असर आम जनजीवन और कारोबार के साथ तीज त्योहारों के आयोजनों पर भी पड़ा है. कोरोना के चलते इस बार शहर में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन नहीं होगा. 68 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहर में रामलीला नहीं आयोजित की जाएगी. ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन सांस्कृतिक मंडल की ओर किया जाता है. मंडल की ओर से महामारी और संक्रमण के फैलाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

सीकर में रामलीला  रामलीला का मंचन  सांस्कृतिक कला मंडल  रामलीला पर कोरोना का साया  68 साल से मन रही रामलीला  sikar news  rajasthan news  Ramlila in Sikar  Staging of ramlila  Board of Cultural Arts  Shadow of Corona on Ramlila
पहली बार वीरान रहेगा रंगमंच

By

Published : Oct 9, 2020, 9:17 PM IST

सीकर.ब्रिटिश शासन की समाप्ति और राजाओं के शासन का राज्य सरकारों में विलीनीकरण के बाद गांवों, पंचायतों और नगर पालिकाओं में रामलीला को प्रारंभ किया गया था. वैसे तो कई स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन किया जाता है. लेकिन सीकर शहर की रामलीला की खासियत यह है कि इसमें प्रेाफेशनल लोग नहीं, बल्कि शहर के लोग ही रामलीला के प्रसंगों का मंचन करते हैं.

पहली बार वीरान रहेगा रंगमंच

शहर में पिछले 68 साल से होने वाली रामलीला इस बार नहीं हो रही है. कोरोना की वजह से रामलीला का कार्यक्रम निरस्त किया गया है. सांस्कृतिक मंडल सीकर की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला में डेढ़ सौ से ज्यादा कलाकार अभिनय करते थे और आसपास के हजारों लोग हर दिन रामलीला देखने के लिए आते थे. लेकिन इस बार रामलीला नहीं होने की वजह से कलाकारों में निराशा है.

सीकर वासी नहीं देख सकेंगे रामलीला

यह भी पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: 175 साल से दिन के उजाले में सड़क पर हो रही बिना संवाद की रामलीला...आज भी रोमांच बरकरार

जानकारी के मुताबिक सीकर में साल 1953 में सांस्कृतिक कला मंडल का गठन हुआ था. इस मंडल के गठन के बाद उसी साल दशहरे का पर्व मनाया गया. इसके बाद साल 1954 से रामलीला शुरू हुई, जो माजी साहब के कुएं पर आयोजित होती थी. इसके बाद साल 1962 में रामलीला मैदान में कल्याण रंग मंच बनाया गया और तब से लेकर साल 2019 तक हर साल यहां पर रामलीला का आयोजन हुआ है.

150 कलाकार बिना किसी फीस के करते हैं अभिनय

150 कलाकार बिना किसी फीस के करते हैं अभिनय

सीकर की रामलीला की खास बात यह है कि यहां पर सीकर शहर के ही करीब डेढ़ सौ कलाकार निशुल्क अभिनय करते हैं और सभी कलाकार यहीं से चुने जाते हैं. पूरे साल इन कलाकारों को रामलीला का इंतजार रहता है.

गणेश चतुर्थी से शुरू होती थी तैयारी

यह भी पढ़ें:Special : राजस्थान के इस आश्रम की हैरान करने वाली कहानी...'ठाकुर जी' पूरा करते हैं हर जरूरत !

गणेश चतुर्थी से शुरू होती थी तैयारी

सीकर के रामलीला के कलाकार गणेश चतुर्थी से ही अपनी तैयारी शुरू कर देते थे. करीब दो महीने तक कलाकार तैयारी करते थे. ज्यादातर कलाकार सीकर शहर के ही रहने वाले हैं. कलाकारों का कहना है कि पूरी साल में ये दो महीने ऐसे होते थे, जब सभी कलाकार आपस में एक दूसरे से मिलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details