राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर राजू ठेठ के नाम से सीकर में एक व्यक्ति को मिली धमकी, एक गिरफ्तार, प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस

सीकर में एक व्यक्ति को गैंगस्टर राजू ठेठ के नाम से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि मामले में अभी तय नहीं हुआ है कि धमकी खुद राजू ठेठ ने दी या किसी अन्य व्यक्ति ने दी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Oct 12, 2019, 1:32 PM IST

सीकर.जिले में एक व्यक्ति को जेल में बंद गैंगस्टर राजू ठेठ के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है. प्रारंभिक जांच में यह तय नहीं हो पाया है कि धमकी राजू ठेठ ने खुद ने दी है या किसी ने उसके नाम से धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.

सीकर के एक व्यक्ति को मिली गैंगस्टर के नाम से धमकी

दादिया थानाधिकारी चेतराम ने बताया कि आकवा गांव के रहने वाले हरिराम का गांव के ही सुल्तान पीटीआई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सुल्तान पीटीआई गैंगस्टर राजू ठेठ का साथी बताया जा रहा है. पिछले कुछ दिन से हरिराम के मोबाइल पर लगातार धमकी भरा फोन इंटरनेट के जरिए आ रहा है. फोन पर उसे धमकी दी जा रही है कि सुल्तान के साथ जमीन के विवाद में समझौता कर ले अन्यथा उसके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा. फोन करने वाले ने खुद का नाम राजू ठेठ बताया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में हुई रावण के तीये की बैठक, अस्थि विसर्जन के लिए दल हरिद्वार रवाना, ताकि समाज को रावण रूपी बुराइयों से मिल सके मुक्ति

इससे भयभीत होकर हरिराम ने सीकर एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया है. एसपी के निर्देश पर दादिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीटीआई सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अगर जांच में सही पाया गया कि धमकी राजू ठेठ ने खुद ने दी है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इस मामले में किसी और का नाम सामने आने पर पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details