फतेहपुर (सीकर).फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 52 पर गारिण्डा मोड़ के पास एक बस और बाइक की टक्कर हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए.
हेड कांस्टेबल शमशेर खान का बयान... हेड कांस्टेबल शमशेर खान ने बताया, बाइक सवार रोरू बड़ी निवासी फतेहपुर से अपने गांव जा रहे थे. ऐसे में गारिण्डा मोड़ पर अपने से आगे जा रही बस से टकरा गए. ऐसे में बाइक चला रहे संदीप पुत्र रामेश्वर गुर्जर की मौत हो गई. उसके साथ सवार उसी के गांव के रघुवीर सिंह पुत्र मूल सिंह राजपूत और रोहित पुत्र दिनेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:उदयपुर में हाईवे किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
घटनास्थल से सहायक परिवहन निरीक्षक रविन्द्र झूरिया ने घायलों को तुरन्त अपनी सरकारी गाड़ी से राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही संदीप की मौत हो गई और उसके साथी दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक तथा बस को थाने लाकर जब्त किया. वहीं मृतक का पंचनामा करके पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.