दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के जिला दांतारामगढ़ में पंचायती राज चुनाव 2020 में पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर शनिवार तक कुल 38 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. वहीं, इनमें 16 प्रत्याशियों ने शनिवार को निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी अशोक कुमार रणवां के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल करवाए.
पंचायत समिति सदस्यों के 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर दांतारामगढ़ पंचायत समिति से सभी दलों से अब तक 38 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सोमवार 9 नवम्बर को पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने का अंतिम दिन होगा.
पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें कांग्रेस पार्टी से बिमला देवी ने वार्ड नंबर 15 से, एकता देवी ने वार्ड नंबर 1 से, केसर देवी ने वार्ड नंबर 8 से, नीतू देवी ने वार्ड नंबर 22 से, श्रवण कुमार ने वार्ड नंबर 11 से, कालूराम ने वार्ड नंबर 18 से, कजोड़ मल ने वार्ड नंबर 19 से, मोतीलाल ने वार्ड नंबर 19 से और हरि सिंह ढाका ने वार्ड नंबर 19 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सुशीला कुमावत पत्नी नरेश कुमावत ने वार्ड संख्या 6 से, सुमन देवी ने वार्ड संख्या 22 से, गेंद कंवर पत्नी प्रभु सिंह गोगावास ने वार्ड संख्या 24 से, ज्योति कंवर पत्नी प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या 4 से और हनुमान प्रसाद ने वार्ड संख्या 13 से अपना नामांकन पत्र भरा है. बहुजन समाज पार्टी से आज एक मात्र मनोज कुमार ने वार्ड संख्या 24 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.