राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: फतेहपुर में CAA के विरोध में उतरा जनसैलाब, रैली निकालकर जताया विरोध

सीकर के फतेहपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन देखा गया. इस रैली के लिए काफी लोगों ने विरोध भी जताया. वहीं, हजारों लोगों के तादाद में निकाली गई यह रैली एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इस कानून के लिए विरोध जताया.

By

Published : Dec 20, 2019, 10:31 PM IST

Sikar news, सीकर की खबर
Sikar news, सीकर की खबर

फतेहपुर (सीकर).केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को कस्बे में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. हजारों की तादाद में जुटे लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कानून का विरोध जताया. इस दौरान विधायक हाकम अली भी मौजूद रहे.

फतेहपुर में CAA के विरोध में उतरा जनसैलाब

बता दें कि सिकरिया चौराहे के पास मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में रैली शुरू की गई. सीकरिया चौराहे से रैली शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंची. वहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. एसडीएम कार्यालय के बाहर भीम सेना के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र महिचा ने संविधान प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया. इसके बाद राष्ट्रगान पढ़कर रैली का समापन किया गया. इस बीच शहर काजी गुलाम मुर्तजा ने थानाअधिकारी उदय सिंह को गुलाब का फुल देकर कानून व्यवस्था की सराहना की. साथ ही रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों में इस बिल के प्रति गुस्सा देखने को मिला.

पढ़ें- सीकर: करंट लगने से एक युवक की मौत, दो घायल

प्रशासन ने ली राहत की सांस

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली शांति पूर्ण होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. रैली की सूचना लगने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध जताया था. इसके बाद लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर रैली की परमिशन नहीं देने की बात कही थी. कई हिन्दू संगठनों ने इस रैली का विरोध जताया था. इस पर डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां और अन्य अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बैठक करवाकर शांतिप्रिय रैली निकालने पर सहमति करवाई थी. इस रैली के लिए जिले के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलावकर तैनात किया गया था.

पढ़ें- सीकर के खंडेला में खुल गई सरपंचों की आरक्षण लॉटरी

इस दौरान लोग तिरंगा लहराते हुए हाथों पर बिल के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे. रैली के दौरान विधायक हाकम अली खां, तैयब मेहराब खां, भगवान सिंह, विद्याधर नारसरा, इमरान खां बेसवा, अमित महला, इमरान सामदखानी, प्रदीप बेगड़, राकेश तंवर, युसुफ खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details