श्रीमाधोपुर (सीकर).श्रीमाधोपुर कस्बे में एक स्कूल लेक्चरर के बाजार में से चार लाख रुपए उड़ा लिए. लेक्चरर महेश चुलेट, बेटे की शादी के लिए रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाए थे. जो उन्होंने अपनी बाइक के बैग में रखे थे. लेकिन, घर जाकर देखा तो बैग से रुपए गायब मिले, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. व्याख्याता को बैंक के बाहर मिले एक युवक पर रुपए उड़ाने का संदेह गहराया हुआ है.
पीड़ित महेश ने बताया, उसने रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलवाते ही सीधे अपनी बाइक के बैग में रखे थे, जिसके बाद वह बैंक से घर की ओर रवाना होने लगा तो एक युवक उनके बाइक के सामने आकर गया, जिसे सामने से हटने के लिए दो-तीन बार कहा, लेकिन वह तुरंत नहीं हटा. महेश ने बाइक को उसके पास के छुते हुए निकालकर घर के लिए रवाना हो गया. इसके बाद वह सीधे घर पहुंचे तो रुपए गायब मिले.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: कामां में गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद, चोर चिन्हित