सीकर. रंगों के त्योहार होली पर होलिका दहन को लेकर भी अलग-अलग जगह अलग-अलग मान्यताएं हैं. ज्यादातर जगह मुहूर्त के हिसाब से ही होलिका दहन किया जाता है, लेकिन काफी जगह इसको लेकर अलग-अलग प्रचलन है. बता दें कि सीकर में एक समाज ऐसा भी है जो भद्रा काल में ही होलिका दहन कर देता है जबकि कहीं भी भद्राकाल में होलिका दहन नहीं होता है.
सीकर में दोपहर में किया गया होलिका दहन जानकारी के मुताबिक सीकर में तिवाड़ी समाज में एक वर्ग ऐसा है जिन्हें भद्रा तिवाड़ी कहा जाता है. इन्हे भद्रा तिवाड़ी इसीलिए कहा जाता है कि यह सभी शुभ कार्य भद्रा में ही करते हैं. जबकि भद्रा में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. इस समाज के लोग होलिका दहन भी भद्रा के दौरान ही करते हैं. सोमवार को इस समाज ने दोपहर में ही होलिका दहन कर दिया.
होलिका दहन करते भद्रा तिवाड़ी समाज के लोग
पढ़ें-जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर
देवी ने दिया था वरदान
भद्रा तिवाड़ी समाज के लोगों की मान्यता है कि किसी समय में उनके पूर्वज किसी शुभ कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें भद्रा माता के दर्शन हुए, जब उन्होंने इसके लिए टोका और कहा कि वे शुभ कार्य के लिए जा रहे थे और उन्हें दर्शन हो गए तो अब उनके काम सिद्ध नहीं होंगे. इसी बात पर उनको वरदान दिया गया था कि हर शुभ काम भद्रा में ही करना है.