राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 7, 2020, 4:36 PM IST

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिएः गोविंद सिंह डोटासरा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश की सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है तब से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले किए गए हैं. उन्होंने ये बात सीकर के जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में कही.

sikar news, सीकर न्यूज
प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर रही है काम: शिक्षा मंत्री

सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया. जहां पर उन्होंने बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के पुरस्कारों की घोषणा की है.

प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर रही है काम: शिक्षा मंत्री

यह भी पढ़ें- रोमांचक दौर में पहुंचा राजस्थान-बंगाल रणजी मुकाबला

उन्होंने कहा कि गार्गी पुरस्कार के साथ-साथ स्टेट ओपन स्कूल से पास होने वाली बालिकाओं के लिए एकलव्य पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी पुरस्कार केवल तीन बालिकाओं को दिया जाता था,

लेकिन उन्होंने तीनों संकाय में में यह पुरस्कार देने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे भी प्रदेश की सरकार इस तरह के फैसले लेगी, जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details