सिरोही.राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य (Mount Abu Rajasthan) में वन्य जीवों की विविध प्रजातियों और पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना चाहिए. राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में उनसे मिलने आए भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं उपवन संरक्षक विजयशंकर पाण्डेय से कहा कि आबू पर्वत अभयारण्य क्षेत्र के प्रबंधन के साथ ही इसके विकास पर भी वन विभाग सतत रूप से कार्य करें.
राज्यपाल (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने वन्यजीवों के संरक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसी से यहां के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सकेगा. आबू पर्वत के उप वन संरक्षक पाण्डेय ने आबू पर्वत की जैव विविधता और वनस्पतियों के साथ ही वन क्षेत्र की स्थिति के बारे में विस्तार से राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पक्षियों की 239 से अधिक प्रजातियों के लिए उत्कृष्ट आवास हैं.
पढ़ें: राजभवन चलेगा माउंट आबू से, 8 दिन के प्रवास पर हिलस्टेशन पहुंचे राज्यपाल
यहां फाइकस एवं जायजा फस प्रजाति के फलदार वृक्ष हैं। आम, जामुन आदि फलों के पेड़ आम जन के साथ ही जंगली जानवरों और पक्षियों को भी पर्याप्त भोजन प्रदान करते हैं. उन्होंने वन्यजीव अभयारण्य और वन क्षेत्र संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी।