राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: मारपीट और लूट के मामले में चार लोग गिरफ्तार - Neemkathana news

सीकर के नीमकाथाना इलाके में स्थित पाटन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान हिंदी न्यूज  मारपीट मामला  लूट का मामला  ट्रैक्टर लूट मामला  Tractor robbery case  Robbery case  Assault case  Rajasthan Hindi News  Sikar News
दो अलग-अलग मामले में चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 9:58 AM IST

नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना इलाके की पाटन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी कोई मारपीट तो कोई लूट के मामले में फरार चल रहे थे.

दो अलग-अलग मामले में चार लोग गिरफ्तार

पाटन थाना एसएचओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर 2019 को मीणाकी नांगल निवासी लालचंद पुत्र रामेश्वर लाल डंपर भरकर जा रहा था. कुछ लोगों ने गाड़ी को रोक लिया. इन लोगों ने प्रतिमाह 25 हजार रुपए देने की डिमांड रखी. ऐसा नहीं करने पर डंपर नहीं चलने देने की चेतावनी दी. लालचंद ने विरोध किया तो गाड़ी के साथ जिंदा जलाने की धमकियां भी दी थी.

यह भी पढ़ें:राजस्थान : एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान लालचंद का छोटा भाई धर्मेन्द्र भी वहां आ गया. इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने मीणाकी नांगल निवासी कंवर सिंह, प्रमोद यादव और राकेश यादव को दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे. वहीं पहले ही पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आठ महीने से फरार चल रहे ट्रैक्टर चालक से लूट के मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details