राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 16, 2020, 4:20 PM IST

ETV Bharat / city

सीकरः कायमखानी समाज की कायम रसोई, हर जरूरतमंद तक पहुंचा रहे खाना

सीकर के शेखावाटी में कायम रसोई की शुरुआत की गई है. इस रसोई में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हिंदु और मुस्लिम युवक जरुरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं. इस रसोई में हर दिन 900 से 1000 टिफिन खाने के तैयार किये जा रहे हैं.

Kayakkhani kitchen, कायमखानी रसोई
कायमखानी समाज की कायम रसोई

सीकर.शेखावाटी का कायमखानी समाज हमेशा से ही गरीब और पीड़ितों की मदद में आगे रहता हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में भी इस समाज के युवा न केवल पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश कर रहे हैं. इस समाज की ओर से सीकर जिले में दो जगह कायम रसोई चलाई जा रही है. जिसमें हर दिन हजारों लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है.

कायमखानी समाज की कायम रसोई

कायमखानी समाज की यूथ ब्रिगेड इस काम को अंजाम दे रही है. खास बात यह कि मुस्लिम समाज के साथ साथ हिंदू समाज के लोगों ने भी इसमें काफी योगदान दिया है. इस रसोई में अब तक 40,000 से ज्यादा टिफिन वितरित किए जा चुके हैं.

इन युवाओं की टीम ने की शुरुआत

कायम रसोई की शुरुआत मोहम्मद हुसैन, मुबारिक खान गरिंडा,अमजद खान, इमरान खान, असलम खान, अयूब खान बलोदी, तौफीक खान बेसवा, रफीक खान फतेहपुर, इकबाल बहलीम, आदिल खान रोलसाहबसर सहित कई युवाओं ने मिलकर किया.

सीकर जिले के फतेहपुर में 5 अप्रैल को कायमखानी यूथ ब्रिगेड की ओर से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए कायम रसोई शुरू की गई. इस रसोई में हर दिन 900 से 1000 टिफिन खाने के तैयार किये जा रहे हैं. समाज के युवाओं की ओर से शुरू की गई इस रसोई को भामाशाहो का भी पूरा सहयोग मिलने लगा. इस रसोई में पिछले 41 दिन से हर दिन खाना बनाया जा रहा है. जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है.

पढ़ेंःवित्त मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए की गई घोषणा आंकड़ों का मायाजाल: सीएम गहलोत

प्रशासन को भी फंसे मजदूरों या अन्य लोगों के लिए खाने की जरूरत होती है तो यही से टिफिन भिजवाए जाते हैं. कायमखानी मुस्लिम समाज की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में कई हिन्दू लोग भी आगे आये और उन्होंने भी सहयोग किया. कई लोगो ने नकद सहयोग दिया तो कुछ ने अनाज देकर अपना योगदान दिया. कायमखानी समाज की कायम रसोई सीकर शहर में भी चल रही है. यहां भी हर दिन करीब 300 टिफिन वितरित किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details