सीकर. शहर के बिसायतियां चौक में सोमवार दोपहर को दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी में 6 लोगों को चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है.
दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी जानकारी के मुताबिक यहां पर चौक में मोहल्ले के कुछ बच्चे खेल रहे थे. पहले इन बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हुआ और उसके बाद इस झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गए. कुछ देर में दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. आपसी पथरबाजी में दोनों पक्षों के 6 लोगों को चोटें आईं.
सूचना पर शहर कोतवाली सहित 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रव कर रहे लोग, वहां से भाग निकले. पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को एसके अस्पताल पहुंचाया. हालांकि पुलिस के सामने दोनों ही पक्षों के लोग मुकदमा दर्ज करवाने नहीं आए.
पढ़ें:शहादत को सलाम! शहीद कर्नल की पत्नी बोलीं, 'आशु का पैशन और ड्रीम सिर्फ उनकी यूनिफॉर्म, नहीं बहाउंगी आंसू'
पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को पाबंद किया कि घरों से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.