सीकर. जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में जयपुर रोड पर मल खेड़ा गांव के पास एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे मिला. इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसके अस्पताल में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका भी जताई है.
जानकारी के मुताबिक मल खेड़ा गांव के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव रजाई में लिपटा हुआ मिला. शव की शिनाख्त पूरा छोटी गांव के रहने वाले गणपत के रूप में हुई. वह 1 दिन पहले घर से निकला था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.