राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : अब तक के सबसे बड़े टिड्डी दल का खात्मा, 4 दिन से प्रशासन की टीमें कर रही थी पीछा

सीकर जिले की धोद तहसील में टिड्डी के एक बड़े दल का सफाया कर दिया गया है. यह दल पिछले 4 दिनों से किसानों की फसलों पर धावा बोल रहा था. दल के पड़ाव डालते ही प्रशासन ने ट्रैक्टर और दमकल की मदद से सीकर जिले में अब तक के सबसे बड़े टिड्डी दल का सफाया कर दिया.

सीकर में टिड्डी दलों को मारा, Locust group killed in Sikar
अब तक के सबसे बड़े टिड्डी दल का खात्मा

By

Published : Jul 23, 2020, 12:12 PM IST

सीकर. जिले में किसानों की फसलों के लिए मुसिबत बने टिड्डी दल को गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम ने मार गिराया. बता दें कि जिले के धोद तहसील में पिछले 4 दिन से कई गांव के किसानों के लिए टिड्डी दल सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था. बताया जा रहा है कि दल सीकर जिले में अब तक का सबसे बड़ा दल था.

अब तक के सबसे बड़े टिड्डी दल का खात्मा

जानकारी के मुताबिक पिछले तीन-चार दिन से धोद तहसील के रसीदपुरा और आसपास के गांव में टिड्डियों का यह बड़ा दल मंडरा रहा था. पिछले कई दिनों में इस दल ने कई जगह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, कृषि विभाग की भी टीमें लगातार इन दलों का पीछा कर रही थी, लेकिन इन दलों का किसी एक जगह पड़ाव नहीं होने की वजह से इसे मार नहीं पा रहे थे.

पढ़ेंःजोधपुर: रात में पुलिस गस्त के दौरान कांस्टेबल को पत्थर से जख्मी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

बुधवार रात किरडोली गांव के जोहड़े में इस दल ने पड़ाव डाला. रात को ही प्रशासन ने ट्रैक्टर और दमकल की व्यवस्था की और सुबह 3 बजे से यहां पर दवा का छिड़काव शुरू किया गया. सुबह जल्दी छिड़काव शुरू करने की वजह से टीड्डी को उठने का मौका नहीं मिला और यह पूरा दल खत्म हो गया.

पढ़ेंःस्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह दल अंडे देने की स्थिति में था और इससे बहुत ज्यादा फैलाव हो सकता था. जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा दल था. कृषि विभाग के उपनिदेशक शिवजी राम कटारिया ने बताया कि सीकर जिले में फिलहाल कोई दूसरा बड़ा दल सक्रिय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details