सीकर. जिले में किसानों की फसलों के लिए मुसिबत बने टिड्डी दल को गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम ने मार गिराया. बता दें कि जिले के धोद तहसील में पिछले 4 दिन से कई गांव के किसानों के लिए टिड्डी दल सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था. बताया जा रहा है कि दल सीकर जिले में अब तक का सबसे बड़ा दल था.
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन-चार दिन से धोद तहसील के रसीदपुरा और आसपास के गांव में टिड्डियों का यह बड़ा दल मंडरा रहा था. पिछले कई दिनों में इस दल ने कई जगह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, कृषि विभाग की भी टीमें लगातार इन दलों का पीछा कर रही थी, लेकिन इन दलों का किसी एक जगह पड़ाव नहीं होने की वजह से इसे मार नहीं पा रहे थे.
पढ़ेंःजोधपुर: रात में पुलिस गस्त के दौरान कांस्टेबल को पत्थर से जख्मी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार