राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 263 किलो गांजा बरामद

सीकर में मादक पदार्थ तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मकान में दबिश देकर 263 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है.

Big gang of hemp smuggling  sikar news  sikar crime  सीकर क्राइम  गांजा तस्करी  Hemp smuggling  263 किलो गांजा बरामद
263 किलो गांजा बरामद

By

Published : Mar 16, 2021, 9:25 PM IST

सीकर.मादक पदार्थ तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मकान में दबिश देकर 263 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. आरोपी का 1 साथी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर में पकड़े गए गांजा तस्कर से जयपुर पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली की सीकर के नेछवा थाना इलाके के गाड़ोद गांव में एक मकान में भारी मात्रा में गांजा छुपाया हुआ है. इस दौरान सीकर की जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अशोक चौधरी को मकान की सूचना मिली और जयपुर पुलिस और नेछवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से गांव में इस मकान में दबिश दी.

यह भी पढ़ें:लूट नहीं दरिंदगी करने के लिए किया गया था युवती का अपहरण, पीड़िता ने किया खुलासा

पुलिस ने इस मकान से 263 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया और यहां से विजय सांसी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का जीजा भी इस गांजा तस्करी में शामिल है, जो फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें:माचिया सफारी पार्क का रेंजर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश से आई थी खेप

पुलिस का कहना है कि गांजे की यह खेप आंध्र प्रदेश से आई थी. जयपुर पुलिस की पूछताछ में भी यही बात सामने आई थी कि आंध्रप्रदेश से भारी मात्रा में शेखावाटी में गांजा सप्लाई किया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने यहां पर दबिश दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details