सीकर.खाटू श्याम मंदिर में वार्षिक लक्खी मेला परवान पर है. 10 दिवसीय मेले में हर दिन लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को एकादशी के दिन यहां मुख्य मेला लगा है.
खाटू श्याम में मुख्य लक्खी मेला दरअसल, फाल्गुन महीने की एकादशी को बाबा श्याम की दर्शनों की सबसे बड़ी अहमियत मानी गई है. इसलिए शुक्रवार को मुख्य मेले में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को यहां 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे. एकादशी को ज्यादा भीड़ के चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है.
पढ़ें:ब्रज होली उत्सव में मयूर नृत्य का हुआ आयोजन, देखें VIDEO
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी खाटू में ही डेरा डाले हुए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही चारण खेत और लखदातार मैदान में जिक-जैक बनाई गई है.
नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा श्याम
शुक्रवार को एकादशी के दिन खाटू श्याम जी में बाबा श्याम की रथ यात्रा निकाली जाएगी. माना जाता है कि इस दिन बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलते हैं. उनका रथ मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए कबूतर चौक से वापस मंदिर पहुंचेगा. इसके साथ ही एकादशी के दिन बाबा का विशेष रूप से श्रंगार भी किया जाएगा.