सीकर.जिले के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने हत्या के एक बहुचर्चित मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह शहर का बहुचर्चित मामला है. बड़े ही शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने करंट लगाकर हत्या की थी और हत्या के बाद शव को खुद के मार्बल के गोदाम में जमीन में गाड़कर ऊपर मिट्टी का भराव करवा दिया था.
साढ़ू की हत्या के मामला में आजीवन कारावास... ये है पूरा मामला?...
जानकारी के मुताबिक कोर्ट में चंदपुरा गांव के रहने वाले शंकर लाल कुमावत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी ने 23 जुलाई 2014 को अपने साड़ू राजेश की खुद के मार्बल के बाड़े में करंट लगाकर हत्या कर दी थी. उसने पहले उसे शराब पिलाई और नशा होने के बाद जब वह सो गया तो उसके बिजली का तार बांध दिया और फिर उसे बिजली सप्लाई से जोड़ दिया. करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
ये पढ़ेंः चाइनीज मांझा मौत का औजारः पतंग की डोर ने ली 4 साल के मासूम फैजुद्दीन की जान
उसके बाद आरोपी ने पहले अकेले ही जमीन में गड्ढा खोदकर उसके शव को गाड़ दिया. इसके बाद अगले दिन मार्बल के गोदाम में जहां शव गाड़ा था, वहां काफी दूर तक मिट्टी का भराव करा दिया. वारदात के दो-तीन दिन बाद ही आरोपी शंकरलाल का एक्सीडेंट हो गया और वह जयपुर में भर्ती हो गया. काफी दिन तक इस वारदात का खुलासा नहीं हो पाया.
जब राजेश के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बताया कि शंकरलाल उसकी हत्या कर सकता है. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने हत्या कर शव मार्बल गोदाम में गाड़ दिया है. इसके बाद पुलिस ने जमीन से शव को निकलवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश कर दिया था. मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट में आरोपी को सजा सुनाई है.
अवैध संबंधों की वजह से हुई हत्या...
मामले में जांच कर रही पुलिस की पूछताछ में आरोपी शंकरलाल ने कबूला था कि अवैध संबंधों की वजह से उसने राजेश की हत्या की. आरोपी के अपनी साली से अवैध संबंध थे. उसने इसीलिए राजेश को रास्ते से हटाया.