सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सांवलपुरा शेखावतान में मंगलवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक जीप से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो जन घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया.
सीकर : जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल - sikar
सीकर के श्रीमाधोपुर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सांवलपुरा शेखावतान में मंगलवार की शाम जीप से बाइक टकरा गई. जिससे बाइक सवार दो जन घायल हो गए. जिनमें से एक को जयपुर रैफर किया गया है.
जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
अजीतगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी लाल ने बताया कि सांवलपुरा शेखावतान निवासी रोहिताश कुमावत और गोपी मीणा बाइक से अपने गांव जा रहे थे. तभी उनकी बाइक सामने से आ रही जीप से टकरा गई. जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए.
जिसके बाद दोनों घायलों को अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से रोहिताश को जयपुर रैफर किया गया है. बता दें कि दोनों का इलाज जारी है.