सीकर.ACB इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि नीमकाथाना इलाके की महावा सहकारी समिति के व्यवस्थापक शंकर लाल सैनी को ₹2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसने यहां के किसान कालूराम गुर्जर से सहकारी समिति से ऋण दिलाने और पासबुक में एंट्री करवाने के नाम पर ₹4000 की घूस मांगी थी.
ACB ने सहकारी समिति के व्यवस्थापक को रंगे हाथों पकड़ा...लोन दिलाने के नाम पर ले रहा था घूस - राजस्थान
जिले की नीमकाथाना इलाके में एक किसान को ऋण दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर की टीम ने एक सहकारी समिति के व्यवस्थापक को किसान से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
ACB ने की कार्रवाई
परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी को दी तो आरोपी व्यवस्थापक ने ₹2000 सत्यापन के दौरान ही ले लिए. बुधवार को उसने ₹2000 और लेकर परिवादी को बुलाया. एसीबी ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिल्हाल उससे पूछताछ की जा रही है.