राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: लॉकडाउन में बंद पड़े मकान चोरों के निशाने पर, एक ही कॉलोनी में 3 चोरी की वारदातें - rajasthan lockdown

कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके कारण वह जहां हैं वहीं रहने को मजबूर हैं. जो अपने गांव के मकान में गया है वह शहर के मकान में नहीं लौट पा रहा है. जिससे मकान बंद हैं और इसका फायदा चोर उठा रहे हैं. बता दें कि सीकर में चोर लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े मकानों को निशाना बना रहे हैं और लाखों का माल चोरी कर रहे हैं.

sikar news, rajasthan news, hindi news, 3 theft incidents
सीकर में एक ही कॉलोनी में 3 चोरी के मामले

By

Published : Apr 29, 2020, 6:57 PM IST

सीकर. प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसकी वजह से शहर में रहने वाले कई लोग इस वक्त अपने मकान बंद कर गांव में रह रहे हैं या फिर कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं. जिसके चलते उनके बंद पड़े मकान चोरों के निशाने पर हैं. बता दें कि सीकर शहर के धोद रोड पर लगातार तीन दिन से चोरी की वारदातें हो रही हैं.

सीकर में एक ही कॉलोनी में 3 चोरी के मामले
जानकारी के अनुसार सीकर शहर के धोद रोड इलाके में पिछले 3 दिन से लगातार बंद पड़े मकानों में चोरी हो रही हैं. एक दिन पहले ही यहां पर मुकेश कुमार के घर चोरी की वारदात हुई थी. जबकि बुधवार को सुबह-सुबह पुनीत माथुर के बंद पड़े मकान पर चोरी की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि मुकेश यहां किराए के मकान में रहता है और लॉकडाउन के बाद से वह अपने गांव में रह रहा है.

पढ़ें.कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार

वहीं पुनीत का मकान भी काफी दिन से बंद पड़ा था और वह सीकर शहर में ही अपने पुश्तैनी मकान में रह रहा है. लॉकडाउन के चलते वह अपने मकान में नहीं जा पाया था. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना पुनीत और पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों ही मौके पर पहुंचे. बता दें कि इन तीनों वारदातों में चोर लाखों रुपये का सामान पार कर ले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details