सीकर. प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसकी वजह से शहर में रहने वाले कई लोग इस वक्त अपने मकान बंद कर गांव में रह रहे हैं या फिर कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं. जिसके चलते उनके बंद पड़े मकान चोरों के निशाने पर हैं. बता दें कि सीकर शहर के धोद रोड पर लगातार तीन दिन से चोरी की वारदातें हो रही हैं.
सीकर: लॉकडाउन में बंद पड़े मकान चोरों के निशाने पर, एक ही कॉलोनी में 3 चोरी की वारदातें - rajasthan lockdown
कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके कारण वह जहां हैं वहीं रहने को मजबूर हैं. जो अपने गांव के मकान में गया है वह शहर के मकान में नहीं लौट पा रहा है. जिससे मकान बंद हैं और इसका फायदा चोर उठा रहे हैं. बता दें कि सीकर में चोर लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े मकानों को निशाना बना रहे हैं और लाखों का माल चोरी कर रहे हैं.
सीकर में एक ही कॉलोनी में 3 चोरी के मामले
पढ़ें.कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार
वहीं पुनीत का मकान भी काफी दिन से बंद पड़ा था और वह सीकर शहर में ही अपने पुश्तैनी मकान में रह रहा है. लॉकडाउन के चलते वह अपने मकान में नहीं जा पाया था. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना पुनीत और पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों ही मौके पर पहुंचे. बता दें कि इन तीनों वारदातों में चोर लाखों रुपये का सामान पार कर ले गए हैं.