राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: कार और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, पंजाब से दर्शन के लिए आ रहे थे सालासर

सीकर में एक कार ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. हादसे के शिकार लोग पंजाब से दर्शन करने के लिए सालासर आ रहे थे. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है.

sikar new,  सड़क हादसा
सीकर में कार और ट्रेलर की भिड़ंत

By

Published : Jan 27, 2021, 2:32 PM IST

सीकर. जिले के नेछवा थाना इलाके में एक कार ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. हादसे के शिकार लोग पंजाब से दर्शन करने के लिए सालासर आ रहे थे.

पढ़ें:अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 1546 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी, करीब 2.90 करोड़ रुपयों का लगाया जुर्माना

जानकारी के मुताबिक पंजाब के फरीदाबाद से अमरचंद और सतीश अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए सालासर आ रहे थे. इनकी कार को आजाद सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था. नेछवा थाना इलाके में सुतोद बस स्टैंड के पास इनकी कार ने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार अमरचंद सतीश ड्राइवर आजाद सिंह रजनी विनोद और बिशन स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को सीकर के एसके अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान विनोद और आजाद सिंह की मौत हो गई.

पढ़ें:केयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है. परिजनों ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि कार का चालक गाड़ी को बहुत तेज चला रहा था, जिसके लिए उन्होंने पहले उसे टोका भी था. लेकिन, उसके बाद भी वह नहीं माना. तेज गति की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details