नागौर.जिलेभर में जहां एक तरफ शनिवार को हुई भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी. वहीं डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए यही बारिश दुख का कारण बन गई. बता दें कि माणकसर गांव के एक तालाब में डूबने से खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर तीनों शव बाहर निकाले. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे, जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई. पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में था.