राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भू-अभिलेख निरीक्षक को एपीओ करने के विरोध में उतरे राजस्वकर्मी, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

नागौर में श्रीबालाजी के भू-अभिलेख निरीक्षक को एपीओ करने के आदेश के खिलाफ पटवारी और कानूनगो लामबंद हो गए हैं. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग रखी और आदेश निरस्त नहीं होने पर 21 जून से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

भू अभिलेख निरीक्षक को एपीओ करने के विरोध में उतरे राजस्वकर्मी

By

Published : Jun 20, 2019, 9:42 PM IST

नागौर. जिले के श्रीबालाजी कस्बे में भू-अभिलेख निरीक्षक कंवरीलाल को कलेक्टर ने एपीओ कर दिया. अपने आदेशों में कलेक्टर ने प्रशासनिक कारणों से उन्हें एपीओ करने की बात कही है. फिलहाल, कंवरीलाल का मुख्यालय नागौर तहसील किया गया है. दिन में जारी आदेश के खिलाफ पटवारी और कानूनगो शाम को लामबंद हो गए और राजस्थान पटवार संघ और कानूनगो संघ की नागौर उपशाखा के बैनर तले बैठक की.

भू अभिलेख निरीक्षक को एपीओ करने के विरोध में उतरे राजस्वकर्मी, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बैठक के बाद पटवारियों और कानूनगो के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक कंवरीलाल को बिना किसी गलती या अनियमितता के एपीओ किया गया है. इससे राजस्वकर्मियों का मनोबल गिरा है. प्रतिनिधिमंडल ने कंवरीलाल का एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग रखी और चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश निरस्त नहीं होने पर 21 जून से नागौर तहसील के सभी पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details