नागौर.जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज लाइन नहीं बिछी होने से यहां के लोग परेशान हैं. कॉलोनी में नालियों की भी पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से घरों का गंदा पानी बीएसएफ रोड़ के सामने छोड़ा जा रहा है. इससे लोगों के घरों को खतरा बनता जा रहा है. बीएसएफ रोड से तबेले तक बनाई गई सीसी रोड के कारण भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें है.
नागौरः हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहीं है सीवरेज लाइन, हाई टेंशन लाइन भी बनी खतरा
नागौर जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज लाइन नहीं बिछी होने से यहां के लोग परेशान हैं.इसके साथ ही कई घरों के पास से हाई टेंशन लाइन भी गुजर रही है. लोगों ने पार्क की खराब हालत की भी मांग की.
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इसके साथ ही कई घरों के पास से हाई टेंशन लाइन भी गुजर रही है. पहले भी कई बार इससे हादसा हो चुका है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है.लोगों ने कॉलोनी के पार्क पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्क भी बदहाली का स्थिति में हैं.
पढ़ें. राज्यसभा उपचुनाव: पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, गहलोत-पायलट समेत BSP के सभी विधायक रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन हाथ लगी तो निराशा. उनकी मांग है कि जल्द सीवरेज लाइन का काम शुरू कर हाई टेंशन लाइन को भूमिगत किया जाए. इसके साथ ही कॉलोनी वासियों ने नालियों की वैकल्पिक व्यवस्था करने और पार्कों की हालत सुधारने की भी मांग उठाई है.