राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में की शिरकत

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को नागौर पहुंचे. यहां उन्होंने एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में दिखावे की जो गलत परंपरा है उस पर अंकुश लगता है.

नागौर दौरे पर बीडी कल्ला,  BD Kalla on Nagaur tour
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Mar 2, 2020, 2:20 AM IST

नागौर.प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को नागौर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कौम नागौरी तेलियान की ओर से आयोजित दूसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

नागौर दौरे पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, कि इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं, इससे समाज में दिखावे की जो गलत परंपरा है उस पर अंकुश लगता है. जो फिजूल खर्ची होती है वहां पर नहीं हो पाती. उन्होंने कहा, कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की एक खास बात यह भी है की ऐसे आयोजनों में कोई भी नाराज नहीं होता क्योंकि यह व्यक्ति विशेष का नहीं होकर पूरे समाज का कार्यक्रम होता है.

पढ़ें-हिंसा किसी भी तरह की हो अच्छी नहीं होती : अजमेर दरगाह दीवान

बता दें कि इस सम्मेलन में 'नो एनआरसी और नो सीएए' का बैनर लगा हुआ था. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा, कि राजस्थान सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर पहले ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है. उन्होंने कहा, कि यह जो कानून है यह सही नहीं है, इस पर पुनर्विचार के लिए हमने केंद्र सरकार से अपील भी की है. वहीं, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आजादी के बाद से आज तक हमने कभी राजनीति की ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details