राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ा हादसा टलाः नागौर में LPG से भरा टैंकर घर में घुसा, कोई हताहत नहीं

नागौर के राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर LPG से भरा एक टैंकर सड़क किनारे बने घर की दीवार को तोड़ कर घर में घुस गया. जिसके कारण टैंकर चालक घायल हो गया. इस हादसे के वक्त घर में लोग मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादला होने ले टल गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान न्यूज, NAGORE NEWS
LPG से भरा टैंकर घुसा घर में

By

Published : Jul 24, 2020, 12:50 PM IST

नागौर.राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर ईनाणा गांव में LPG से भरा एक टैंकर सड़क किनारे बने घर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया. इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, लेकिन हादसे के वक्त घर में रहने वाले परिवार के लोग मौजूद नहीं थे. इसलिए बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के अनुसार, नागौर-मूंडवा के बीच ईनाणा गांव में LPG से भरा टैंकर एक घर की दीवार से टकरा गया. इस हादसे में घर की दीवार टूट गई और टैंकर चालक घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर की कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका. इस हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की कतार लग गई.

LPG से भरा टैंकर घुसा घर में

हादसे की जानकारी मिलने पर मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने हादसे में घायल टैंकर चालक को मूंडवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार करवाया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि टैंकर चालक को नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-नागौर: बारिश शुरू होते ही मिलने लगे टिड्डियों के अंडे

राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर स्थित ईनाणा गांव के भीतर से होकर नागौर-मेड़ता सड़क गुजरती है. गांव के बाहर बाईपास नहीं होने से सभी भारी वाहन गांव के भीतर से ही होकर गुजरते हैं. ऐसे में आएदिन इस गांव में हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details