नागौर.प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री और नागौर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे उद्यान का लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.
मंत्रालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को शाम 6 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 10 बजे नागौर पहुंचे और रात विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. शुक्रवार को मंत्री विश्नोई सुबह 10 बजे हवाई पट्टी के पास स्थित अमृता देवी उद्यान का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वो 11:30 बजे नगर परिषद सभा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में किए जा रहे उपायों और मरीजों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.