नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो बताया है. यहां पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि पहले सभा का स्थान बदला गया. फिर भी राहुल गांधी की सभा में भीड़ नहीं जुटी. कांग्रेस ने स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के छात्रों को ले जाकर सभा में भीड़ दिखाने की कोशिश की.
उन्होंने यह भी कहा कि इस सभा को युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया, लेकिन सभा में न तो युवाओं की भीड़ दिखी और न ही वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर आक्रोश. हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे टिड्डी हमला, नवजात शिशुओं की मौत, लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराध के बढ़ते ग्राफ से जनता का ध्यान हटाने के लिए गहलोत सरकार यह नौटंकी कर रही है.
नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट रजिस्टर बनाने के राहुल गांधी के अभियान पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधीन भी चार लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने के संबंध में राहुल गांधी ने कोई बात नहीं की. चुनाव से पहले 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने वाले राहुल गांधी के दावे पर भी बेनीवाल ने निशाना साधा और कहा कि उसकी भी आज राहुल गांधी ने कोई चर्चा नहीं की है. इससे साफ है कि कांग्रेस जवानों और किसानों को बरगलाने में लगी है.