नागौर. भारतीय जनता पार्टी के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत नागौर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता हुई. जिसे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि आगामी दिनों में मंडल और उपखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
कोरोना काल में बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे पर सीआर चौधरी ने सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप पड़े हैं. दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. यही नहीं स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर भी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाया है. इससे आम आदमी की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार किसानों के पीछे पड़ी थी और वीसीआर भरने के नाम पर उन्हें परेशान कर रही थी. अब घरेलू उपभोक्ताओं की भी वीसीआर भरकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.