राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री सीआर चौधरी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- सरकार हर मोर्चे पर विफल

भाजपा के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी और किसानों के कर्ज माफ नहीं करने के मुद्दे पर सरकार को विफल बताया.

cr chaudhary,  cr chaudhary attack on congress
पूर्व मंत्री सीआर चौधरी ने प्रदेश सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल

By

Published : Aug 29, 2020, 6:02 PM IST

नागौर. भारतीय जनता पार्टी के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत नागौर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता हुई. जिसे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि आगामी दिनों में मंडल और उपखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

सीआर चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना

कोरोना काल में बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे पर सीआर चौधरी ने सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप पड़े हैं. दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. यही नहीं स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर भी सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाया है. इससे आम आदमी की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार किसानों के पीछे पड़ी थी और वीसीआर भरने के नाम पर उन्हें परेशान कर रही थी. अब घरेलू उपभोक्ताओं की भी वीसीआर भरकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

पढ़ें:कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय': मदन दिलावर

चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को याद दिलाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार दिलाने की घोषणाएं कांग्रेस ने की थी. लेकिन सरकार बनने के 20 महीने बाद भी ज्यादातर किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल रहा है. कांग्रेस ने नारा दिया था अब न्याय होगा. लेकिन 20 महीने बाद भी न्याय होता कहीं दिख नहीं रहा है. बल्कि इन 20 महीनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. महिला, बच्चों और कमजोर वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. सीआर चौधरी ने 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में जिला, मंडल और उपखंड स्तर पर प्रदर्शन करने और बिजली, कर्ज माफी व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details